शुक्रवार, 21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना ऊपरी सियांग (Upper Siang) जिले के एक गांव में हुई है। बता दें कि आर्मी का हेलीकॉप्टर तूतिंग मुख्यालय (Tuting headquarters) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतें हुई, लेकिन अब बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
इधर, ऊपरी सियांग जिले के एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि “हमने खोज और बचाव अभियान शुरू किया है और टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति (अभी तक) के बारे में कोई और विवरण उपलब्ध नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच चूका है।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, गुवाहाटी के अनुसार, आज सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास सेना ये हेलीकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देखे गए तीन में से दो शव बरामद कर लिए गए हैं। भारतीय सेना ने कहा की तीसरे शव को बरामद करने के प्रयास जारी है।
अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “दुर्घटना स्थल सड़क से नहीं जुड़ा है। एक बचाव दल को भेजा गया है और अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।”