भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। BCCI ने भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए समान मैच फीस की घोषणा की है। अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी। BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस फैसले की जानकारी दी।
जय शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।”
अब महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों को हर टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, एक वनडे खेलने के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे। इससे पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की टेस्ट के लिए 4 लाख रुपये बतौर मैच फीस मिलते थे, जबकि वनडे और टी20 के लिए एक लाख रुपये मिलते थे।