भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पांच राज्यों के लिए उप-चुनाव (By-Election) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। शनिवार, 05 नवंबर, 2022 को जारी किए गए इस चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक, ये उप-चुनाव ओडिशा (Odisha), राजस्थान (Rajasthan), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (UP) और छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में होने वाले हैं।
जिसके तहत 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर, 2022 को वोटों की गिनती की जाएगी। वहीं आपको बता दें कि 10 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन (राजपत्र अधिसूचना) जारी किया जायेगा। जबकि 17 नवंबर को नामांकन की तारीख रहेगी। और उसी के अगले दिन यानी 18 तारीख को नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी की जाएगी। फिर 21 नवंबर विथड्रॉल (कैंडिडेट की) की आखिरी तारीख रहेगी।
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में सीट खाली हो गयी है। ऐसे में सपा की ओर से अब कौन कैंडिडेट रहेगा? यह सबके लिए विषय का मुद्दा बना हुआ है।
वैसे ही राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई। शर्मा 77 साल के थे और नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया था। वह सात बार विधायक रहे थे।