पिछले दिनों बिहार की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव हुए थे। जो बिहार का गोपालगंज और मोकाम जिला था। जहां गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी ने राजद को हराया है वहीं मोकामा सीट से राजद ने बीजेपी को शिकस्त दी है। मोकामा सीट के नतीजे आने के बाद यह साफ़ हो गया कि बिहार की हॉट सीट कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चुनाव जीत लिया है।
नीलम देवी मोकामा से महागठबंधन के तहत राजद की उम्मीदवार थीं। उन्होंने बीजेपी की महिला प्रत्याशी सोनम देवी को 16,752 वोटों से हराया है। 19वें राउंड की गिनती के बाद उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मतगणना में नीलम देवी को 73,893 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रही बीजेपी की सोनम देवी को 57141 वोट मिले।
सोनम देवी मोकामा के ही एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. दरअसल चुनाव होने से पहले ही माना जा रहा था कि अपने पति और राजद के विधायक रहे अनंत सिंह की सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव जीतकर मोकामा से जीत का सिलसिला बरकरार रखेंगी। लेकिन इस बीच बीजेपी ने एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। जो कोशिश नाकाम रही। और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी ने इस सीट से जीत हासिल कर ली है।
रविवार, 6 नवंबर को हुई वोटों की गिनती में मोकामा के चुनाव परिणाम में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बढ़त लेकर चलती रहीं और अंतिम राउंड की जो गिनती हुई उसमें उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम देवी को करीब 17,000 मतों से हराकर मोकामा सीट पर फिर से कब्जा जमा लिया है। नीलम देवी की जीत के बाद अनंत सिंह के समर्थकों के द्वारा पटना स्थित आवास पर जमकर आतिशबाजी की जा रही है।
मालूम हो कि अनंत सिंह को एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उपचुनाव में अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा था, जिन्होंने इस सीट से बड़ी जीत हासिल की है।