ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने फेक एकाउंट्स (Fake Accounts) के वृद्धि से निपटने के लिए घोषणा की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आर्गेनाइजेशन जल्द ही उनसे जुड़े ट्विटर एकाउंट्स का पता लगाने में सक्षम होंगे। उन्होंने ऐप के कई देशों में सुपर स्लो (Super Slow) होने के लिए भी माफी मांगी।
मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जल्द ही शुरू हो रहा है, ट्विटर संगठनों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि वास्तव में कौन से अन्य ट्विटर एकाउंट्स उनसे जुड़े हैं।
अगले ट्वीट में, दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति ने कई देशों में ट्विटर के धीमे होने के लिए माफी मांगी और लिखा, “बाई द वे, मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं। ऐप होम टाइमलाइन प्रस्तुत करने के लिए> 1000 खराब बैच वाले RPC कर रहा है!
ट्विटर सौदे को पूरा करने के बाद से, मस्क ने उन फैसलों की झड़ी लगा दी है, जिनका उद्देश्य ट्विटर पर फेक एकाउंट्स से निपटना है, जिनके लाखों दैनिक सक्रिय यूजर्स हैं। हाल ही में, iOS यूजर्स के लिए 8 डॉलर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने के बाद, जिसने उन्हें अपने प्रोफाइल पर ब्लू वेरिफिकेशन टिक प्राप्त करने की अनुमति दी, ट्विटर ने इसे अनुपलब्ध कर दिया क्योंकि कई यूजर्स ने ब्रांड, मशहूर हस्तियों और यहां तक कि मारियो जैसे काल्पनिक चरित्रों का प्रतिरूपण करने के लिए वेरिफिकेशन खरीदा।