doodle

टेक जायंट गूगल (Google) ने भारत के लिए ‘बाल दिवस’ (Children’s Day) समारोह को और भी खास बना दिया है। दरअसल, गूगल ने गूगल प्रतियोगिता के लिए 2022 डूडल (Doodle For Google 2022) के विजेता की घोषणा की। इस साल, कोलकाता के श्लोक मुखर्जी (Shlok Mukherjee) को उनके डूडल (Doodle) के लिए ‘इंडिया ऑन द सेंटर स्टेज’ टाइटल से भारत के लिए विजेता घोषित किया गया था। श्लोक का डूडल आज यानि 14 नवंबर को Google.co.in पर भी दिखाया जा रहा है।

अपने डूडल को लेकर श्लोक मुखर्जी का कहना है की, “अगले 25 वर्षों में, मेरे भारत में वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए अपना खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे। भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक नियमित रूप से अंतरिक्ष यात्रा करेगा। भारत योग और आयुर्वेद में और अधिक विकास करेगा, और आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।”

इस वर्ष की प्रतियोगिता में भारत भर के 100 से अधिक शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 115,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। इस कॉम्पिटिशन का विषय “अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा” था। जजिंग पैनल में फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता, टिंकल कॉमिक्स की प्रधान संपादक, कुरियाकोस वैसियन, यूट्यूब क्रिएटर्स स्लेयपॉइंट, और कलाकार और उद्यमी अलीका भट, के साथ-साथ गूगल डूडल टीम शामिल थीं।

इस प्रतियोगिता में 20 फाइनलिस्ट निकाले गए थे, जिसमें से विजेता चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग रखी गई थी। राष्ट्रीय विजेता के अलावा 4 ग्रुप ने भी अपनी पेंटिग से सभी को इंम्प्रेस किया। इसके लिए करीबन 52,000 लोगों ने वोटिंग की थी। डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता का उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और युवाओं में कल्पनाशीलता का उत्सव मनाना है।

Join Telegram

Join Whatsapp