प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) सहित पूरे विश्व के नेता इंडोनेशिया के बाली (Bali) शहर में होने वाले 17 वें ग्रुप ऑफ 20 (G20) शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया में जुटे हैं। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है। इसका थीम “रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रांगर” (Recover Together, Recover Stronger) है। यह सम्मेलन अन्य विषयों के अलावा वैश्विक आर्थिक सुधार, वैश्विक स्वास्थ्य वास्तुकला, डिजिटल परिवर्तन, स्थायी ऊर्जा संक्रमण और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित है।
प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और उन्हें भारत की उभरती G20 प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देंगे। यह G20 शिखर सम्मेलन विशेष रूप से खास है क्योंकि भारत 1 दिसंबर 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा, और बाली में शिखर सम्मेलन के दौरान अध्यक्षता सौंपी जाएगी।
बाली शिखर सम्मेलन में नेताओं के स्तर पर तीन कार्य सत्र शामिल हैं, जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे। इनमें खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर सत्र, डिजिटल परिवर्तन पर सत्र और स्वास्थ्य पर सत्र शामिल हैं। G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, और यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और विकासात्मक मुद्दों पर वैश्विक वास्तुकला और शासन को आकार देने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।