Artemis I

नासा (NASA) के सबसे शक्तिशाली रॉकेट आर्टेमिस I (Artemis I) मून मिशन (Moon Mission) को चंद्रमा पर आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नासा ने यह भी उल्लेख किया कि उसका नया भारी-भरकम लॉन्च वाहन जिसे ‘स्पेस लॉन्च सिस्टम’ (Space Launch System) कहा जाता है, पहली बार अपने ‘ओरियन अंतरिक्ष यान’ (Orion Spacecraft) के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

नासा ने ट्विटर पर इस शक्तिशाली मून मेगा रॉकेट के लॉन्च का वीडियो भी साझा किया। बता दें की यह मिशन लॉन्च से पहले के महीनों में कई उतार-चढ़ाव से गुजरा था। चंद्रमा पर नासा के इस ऐतिहासिक मानव रहित मिशन नई ने कई कठिनाइयों का सामना किया है। इस मून मिशन के लॉन्चिंग को कभी इंजन मुद्दे, कभी हाइड्रोजन रिसाव, तो कभी तूफानी मौसम के कारण रोकना पड़ा था।

आर्टेमिस I उड़ान परीक्षण चंद्रमा के चारों ओर एक मानव रहित मिशन है जो एक चालक दल के उड़ान परीक्षण और आर्टेमिस के हिस्से के रूप में भविष्य के मानव चंद्र एक्सप्लोरेशन का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह नासा के आर्टेमिस लूनर प्रोग्राम में पहला मिशन है, जिसके 2025 में अपने तीसरे मिशन द्वारा एजेंसी के अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने की उम्मीद है।

Join Telegram

Join Whatsapp