Congress

अभी राजनीतिक गलियारों में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत गर्म है। हर पार्टी अपनी ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। बीते बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अपना नॉमिनेशन फाइल किया। और अब इधर, कांग्रेस ने गुजरात इलेक्शन को लेकर अपने उम्मीदवारों की आखरी सूची जारी कर दी है।

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की फाइनल लिस्ट में 37 उम्मीदवार शामिल हैं। इस सूची में बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) के बेटे को टिकट दिया गया है। पालनपुर से महेश पटेल, देवधर से शिवाभाई भूरिया, उंझा से अरविंद पटेल, विसनगर से कीर्ती भाई पटेल, बेचाराजी से भोपाभाई ठाकोर, अरक्षित सीट बिलोदा से राजू परघी, मेहसाणा से पीके पटेल, साणंद से रमेश कोली, ढोलका से अश्विन राठौर, गोधरा से रश्मिता बेन कालोल से प्रभात सिंह को कांग्रेस की ओर से टिकट मिला है।

वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं।

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 13 नवंबर को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी थी। इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कांग्रेस ने वडगाम से जिग्नेश मेवाणी, अंकलाव से अमित चावड़ा को टिकट दिया था। इससे पहले कांग्रेस ने पांच और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जबकि एक सीट पर उम्मीदवार भी बदला गया था।

कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 नामों के साथ एक और सूची जारी की थी। इसके अलावा पार्टी की ओर से सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है, जहां बीजेपी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है। बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp