फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को इंडिया हेड की जिम्मेदारी दी है। दरअसल, मेटा ने मेटा इंडिया (Meta India) के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में संध्या देवनाथन की नियुक्ति की घोषणा की है। इस नए प्रमुख की नियुक्ति भारत के पूर्व प्रमुख अजीत मोहन (Ajit Mohan) द्वारा कंपनी से हटने के कुछ दिनों बाद हुई है।
संध्या अपने इस नए रोल की शुरुआत जनवरी 1, 2023 से करेंगी। यह APAC लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगी। वह APAC के उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी। वह भारतीय संगठन और रणनीति का नेतृत्व करने के लिए भारत वापस आएंगी। संध्या मेटा के भारतीय बिजनेस को संभालेंगी। बड़े ब्रांड्स, क्रिएटर्स, पार्टनर्स, एडवर्टाइजर्स आदि के साथ स्ट्रेटेजी बनाएंगी।
देवनाथन 22 वर्षों के अनुभव और बैंकिंग, भुगतान और टेक्नोलॉजी में एक अंतरराष्ट्रीय कैरियर के साथ एक वैश्विक व्यापार नेता हैं। वह 2016 में मेटा में शामिल हुईं और सिंगापुर और वियतनाम के व्यवसायों और टीमों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया में मेटा की ई-कॉमर्स पहलों को बनाने में मदद की। 2020 में, वह APAC के लिए गेमिंग का नेतृत्व करने के लिए चली गईं जो वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए सबसे बड़े वर्टिकल में से एक है।