वाराणसी रेलवे जंक्शन पर हो रहे रिमॉडलिंग कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली से चलने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 20 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक के लिए ट्रेनों के परिचालन शेड्यूल बदल दिया गया है।
रक्सौल से 18, 23, 25, 30 नवम्बर तथा 02, 07, 09 और 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14007 रक्सौल-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी व वाराणसी जंक्शन से नहीं चलेगी।
इसी तरह, आनन्द विहार टर्मिनल से 22, 24, 29 नवम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14008 आनन्द विहार- रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
रक्सौल से 20, 22, 27, 29 नवंबर तथा 4, 6, 11 और 13 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से 20, 25, 27 नवंबर, 24, 9 व 11 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार- रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद- जौनपुर-ऑड़िहार के रास्ते चलेगी।
रक्सौल से 24 नवंबर, 1 व 8 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से 23, 30 नवंबर, 7 व 14 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद w विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।