एक तरफ जहां बीजेपी के द्वारा बिहार में बार बार जंगल राज का जिक्र किया जा रहा है। वहीं, एक ऐसा वीडियो सोशल मैदा पर सामने आया है जो बीजेपी की कथनी को भाव देने का काम कर रहा है। बिहार के सिवान जिले से वायरल हो रहे इस वीडियो में राजद नेता खुलेआम बीच सड़क पर दबंगई कर रहे हैं। सामने आये वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राजद नेता एक ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर बेंत से पिटाई कर रहे है।
वायरल वीडियो सीवान जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि बिहार राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी (Adnan Ahmed Siddiqui) एक ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर रोक कर, पहले तो उसे ट्रक से नीचे उतारा उसके बाद उसको पीटते हुए सड़क से नीचे मार्केट की तरफ ले गए।
इसके बाद एक के बाद एक दनादन मजदूर ट्रक चालक पर बांस के बेंत से मारना शुरू कर देते हैं। अब वीडियो सामने आने के बाद सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी की जबरदस्त फजीहत हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
ओवरलोड करने के जुर्म में पकड़े गए ट्रक चालक को पकड़ी बीच सड़क पर पिटाई करते दिख रहे राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी पहले तो उसकी इच्छा अनुसार पिटाई की। फिर बीच सड़क पर कान पकड़कर दंड बैठक करवाया। इस दौरान और ट्रक चालक से कहते दिखे कि आप को ओवरलोड करने की इजाजत किसने दी।
सोशल मीडिया पर कारनामे सामने आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो करीब एक माह पुराना है। मैं अपने तो तीन साथियों के साथ XUV कार में होकर सीवान से गोपालगंज आ रहा था। तभी एक ओवरलोड हाई स्पीड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इसके बाद हमने ट्रक को पीछा कर ड्राइवर को बाहर निकाला तो वह नशे में था। जिसके बाद मैंने उसको पकड़ा तो वह अपनी गलती मानने के बजाय हमसे उलझ गया। मैंने पुलिस को दिखाने के लिए सबूत के तौर पर वीडियो बनवाई थी। बाद में उसे छोड़ भी दिया था।