श्रीनगर, 20 नवंबर की जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, “सेना (2आरआर) और श्रीनगर पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया तथा उनके पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और 200 कारतूस बरामद किए गए।”
पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।