Shraddha Murder Case

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। अब इस हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जांच के सिलसिले में मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड (Mira Road) इलाके में पहुंच गयी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वसई ईस्ट में एक फ्लैट, तीसरा और आखिरी घर है जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली जाने से पहले एक साथ रहते थे। अब दिल्ली पुलिस ने गोविंद यादव नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की, जो कथित तौर पर वसई ईस्ट फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर तक घरेलू सामान ले जाने में मदद करता था।

इस मर्डर केस की चल रही जांच के तहत, दिल्ली पुलिस की टीम ने एक हाउसिंग सोसाइटी के सचिव अब्दुल्ला खान का बयान दर्ज किया, जहां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने खान से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आफताब के परिवार ने करीब 20 दिन पहले अपना घर खाली कर दिया था और उसे किराए पर दे रखा है। खान ने हालांकि कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आफताब का परिवार कहां गया और उन्होंने उनका कांटेक्ट नंबर भी साझा किया, जो बंद पाया गया।

बता दें की पिछले दिनों दिल्ली के साकेत कोर्ट ने पुलिस की डिमांड पूरी करते हुए श्रद्धा के बॉयफ्रेंड और आरोपी आफताब को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया था, जिसके बाद इस मर्डर केस में कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। सबसे पहले तो आफताब पूनावाला ने अपने बयान में बदलाव किया। उसने गुरुवार, 17 नवंबर की पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने श्रद्धा के सिर समेत शरीर के कई टुकड़ों को फ्रिज में पांच महीने से ज्यादा समय तक रखा था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 नहीं बल्कि 16 टुकड़े किए थे।

इधर, श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस श्रद्धा के महीनों पहले के व्हाट्सऐप चैट को भी खंगाल रही है, जो पुलिस को आफताब के खिलाफ कई अहम सबूत दे सकते हैं। इस चैट में अब तक पुलिस को इस मामले में श्रद्धा के साथ हुई मारपीट का पता चला है। श्रद्धा और उसके पूर्व टीम लीडर के बीच की ये चैट निजी मीडिया के हाथ लगी है, जिसमें श्रद्धा मारपीट के बाद काम पर नहीं आने की बात कह रही है।

उधर, फोरेंसिक टीम का दावा है कि हत्या के दिन आफताब ने जो कपड़े पहने थे, उन पर लगे खून के धब्बे अब भी हो सकते हैं। हालांकि वो कपड़े अभी बरामद नहीं हुए हैं। इसलिए पुलिस ने आफताब के फ्लैट से सभी कपड़ों को जब्त कर लिया है। आगे इस केस में कई मामलों का खुलासा करने के लिए पुलिस जाँच में जुटी है।

Join Telegram

Join Whatsapp