BPSC

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं पीटी परीक्षा का परिणाम लंबे इंतजार के बाद जारी किया गया। पीटी परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके हैं वो BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर मेन्स (Mains) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में हो सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर पहले परीक्षा की डिटेल्स चेक कर लें। बीपीएससी की ओर से निकली इस भर्ती के माध्यम से कुल 1052 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए पहली पीटी परीक्षा के स्थगित होने के बाद प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को हुआ था। जिसका परिणाम 17 नवंबर 2022 को जारी किया गया।

इसके बाद अब आयोग मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। उम्मीदवार आसान स्टेप्स में मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद BPSC 67th Pre Result Mains Exam Online Form 2022 के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन पूरी करें।
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

परीक्षा का पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा से अलग BPSC Main परीक्षा कुल 900 अंकों के लिए होगी। इसमें 4 पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन 1 का होगा. इसके बाद सामान्य अध्ययन 2 का पेपर होगा। इसमें बिहार के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद हिंदी भाषा का पेपर होगा. लास्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर होगा।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp