असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) राज्यों के बीच की सीमा पर पश्चिम जयंतिया हिल्स (West Jaintia Hills) के मुकरोह (Mukroh) में हुई गोलीबारी में असम के एक वन अधिकारी सहित छह लोगों की मौत हो गई है। इसके कारण मेघालय ने राज्य के सात जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
मेघालय राज्य में शांति भंग करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए (व्हाट्सएप और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर, यूट्यूब आदि) इंटरनेट सेवा बंद की गयी है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) ने आज पुष्टि की कि इस घटना में मेघालय के पांच और असम वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पूछताछ की जा रही है। मेघालय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को रोके जाने के बाद यह हिंसा हुई है। असम वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी ले जा रहे ट्रक को मुकरोह इलाके में रोक लिया। जैसे ही ट्रक ने भागने की कोशिश की, वन रक्षकों ने उस पर फायरिंग कर दी और एक टायर की हवा निकाल दी। इसके बाद चालक, अप्रेंटिस और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया, हालांकि अन्य भागने में सफल रहे।