आज देश के सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली संस्था चाणक्या आईएएस एकेडमी (CHANKYA IAS ACDEMY) की दूसरी शाखा का पटना में शुभारंभ हो गया बड़े पैमाने पड़ आज राजधानी पटना में चाणक्या आईएएस एकेडमी (CHANKYA IAS ACDEMY) की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया गया और पटना ब्रांच के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी भी दी है कि 12 दिसंबर को शाम 3:00 बजे चाणक्य आईएएस एकेडमी के देश में 25वीं एवं बिहार में दूसरी शाखा बेली रोड पिलर नंबर 25 के पास स्थित है जिसका शुभारंभ हो चूका है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह अनिमेष पराशर नगर आयुक्त पटना एवं चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर सक्सेस गुरु एक मिश्रा सर भी मौजूद थे बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह अनिमेष पराशर नगर आयुक्त पटना चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नई शाखा का उद्घाटन किया यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी संस्थान खुलने के पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने नामांकन कराया चाणक्य के फाउंडर चेयरमैन सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने यह जानकारी दी है कि दिनांक 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से राजा बाजार शाखा पर ही छात्रों के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जाएगा चाणक्य आईएएस अकैडमी के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह ने कहा कि आज सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले देश के सबसे बड़ी संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी है जिसकी कुल 25 सेंटर है इसके पटना में सेंटर की स्थापना विद्यार्थियों के व्यापक मांग पर 2013 में हुई तब से संस्था सक्सेस गुरु ए के मिश्रा के मार्गदर्शन से तथा मेरे नेतृत्व में व्यापक पैमाने पर बिहार में सिविल सेवा परीक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है।
साथ ही छोटे-छोटे संस्थानों पर सेमिनार के बिहार के विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझा कर उन्हें प्रेरित भी कर रही है, संभवत इसी के परिणाम स्वरूप बिहार के रिजल्ट सिविल सेवा परीक्षा में लगातार सुधरता जा रहा है एकडेमी से पिछले वर्ष देश मैं व्यापक तौर पर यूपीएससी में 200 से अधिक विद्यार्थी का चयन हुआ है
पिछले 5 वर्षों में एकेडमी से कमोवेश टॉप 10 में प्रत्येक वर्ष 5 विद्यार्थी रहे हैं 1993 से आज 29 वर्षों के इतिहास में एकेडमी से 5000 से अधिक छात्रों का चयन सिविल सेवा परीक्षा में हो चुका है तथा राज्य सिविल सेवा परीक्षा में यह आंकड़ा हजारों की संख्या में है जो निश्चित तौर पर एकेडमी के स्वर्णिम उपलब्धियों को दर्शाता है डॉक्टर कृष्णा सिंह ने यह भी आगे बताया कि 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में भी इस संस्था से अभूतपूर्व चयन हुआ था और कुल 138 छात्र सफल हुए थे शाखा के शुभारंभ के अगले दिन यानी कि आज 13 दिसंबर को एक की मिश्रा का आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार का भी आयोजन इसी शाखा पर किया जाएगा जिसके लिए विद्यार्थी 9117000058 पर कॉल करके निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं