निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के खाली होने वाले 5 एमएलसी सीटों पर होने वाले चुनाव (MLC Elections) को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारी भी तेज़ हो गयी है।
शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार अपना नामांकन 13 मार्च तक कर सकते हैं। सभी हुए नामांकन की जांच 14 मार्च को की जायेगी। और 16 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन को वापस ले पाएंगे । मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। और 5 सीटों पर चुनाव परिणाम 5 अप्रैल को आएगा.
विस्तार से बिहार विधान परिषद् के जिन 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है उनमे दो स्नातक प्रक्षेत्र के जबकि दो शिक्षक प्रक्षेत्र के एमएलसी सीट खाली हो रही है। साथ ही एमएलसी केदार पांडेय के निधन से खाली हुए सीट पर भी चुनाव कराया जाएगा. स्नातक क्षेत्र से सारण