Report by: Manisha
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बीच मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री से लदी SUV और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहम बैठक सीएम आवास पर हुई। यह बैठक दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन वाजे प्रकरण को लेकर एनसीपी, उद्धव सरकार के रवैये से नाखुश हैं, चर्चा है कि खुद शरद पवार खफा हैं। जबकि कल मीडिया से बात करते हुए पवार ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि ये बहुत ही लोकल मसला है लेकिन आज की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक NCP ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई।
सूत्रों के मुताबिक एनसीपी का मानना है कि सचिन वाजे को बहाल करना ही बड़ी चूक थी। वही चर्चा है कि एनसीपी और गृह मंत्रालय तब भी इस मुद्दे पर शिवसेना से असहमत थे लेकिन CM उद्ध्व ठाकरे का आग्रह होने के नाते वाजे की बहाली हो गई। वहीं रविवार को इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
अब वाजे पर संकट के बादल मंडराते NIA की जांच में दिखाई दे रहे हैं और इस पूरे मामले में सरकार पर भी सवाल उठेंगे। वही दूसरी तरफ कोरोना का संकट राज्य में भी गहराता जा रहा है। ऐसे में दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात ने अटकलों के बाजार को गरम कर दिया है।