पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं होती दिख रहीं। वहींं ममता बनर्जी की पार्टी के दिग्गज नेता धीरे-धीरे उनसे दूरी बना रहे हैं और इसी कड़ी में अगला नाम टीएमसी सांसद सिसिर अधिकारी का मालूम पड़ रहा है। दरअसल, बुधवार को नंदीग्राम की हॉट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने घोषणा की कि उनके पिता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सिसिर अधिकारी 24 मार्च को अपने परिवार के गृह जिले पूर्वी मिदनापुर कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले, 21 मार्च को मैं अपने पिता को अमित शाह की रैली में भेजूंगा।”
बता दें कि सिसिर तृणमूल कांग्रेस की स्थापना से समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। लेकिन जब से शुभेंदु के बेटे ने पार्टी बदली है तब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर उनका समर्थन कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। ये उलझन भी तब दूर हो गई जब शुभेंदु ने अचानक कह दिया कि उन्हें नहीं पता कि वह तृणमूल में हैं या नहीं।
‘किसने कहा कि मैं तृणमूल में हूं?’
कंठी में बुधवार को कोरोना वायरस वैक्सीन के दूसरे शॉट के लिए घर से निकले अधिकारी ने कहा कि “किसने कहा कि मैं तृणमूल में हूं? क्या तृणमूल ऐसा कहती है? जब से सुवेंदु ने पार्टी छोड़ी है, वे लोग मेरे परिवार, मेरे पूर्वजों को गाली देते रहे हैं। कोलकाता के एक सज्जन सुवेन्दु को मीर जाफर कह रहे हैं जो कि एक गद्दार था। मुझे नहीं पता कि मैं अब तृणमूल में हूं भी।’
वहीं दूसरी और सिसिर अधिकारी ने ममता बनर्जी पर भड़कते हुए कहा, जब से शुभेंदु ने पार्टी छोड़ी है, वह यहां से उसे उखाड़ देना चाहती हैं। वो यहां जो कुछ भी कर रही हैं वो नंदीग्राम के लिए शर्मनाक है। कुछ दिनों पहले, उन्होंने कहा था कि उन पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने विरोध किया तो वे बोलीं- नहीं, कार के दरवाजे से मुझे चोट लगी। उन्हें किस तरह की चोट लगी? कैसे डॉक्टर थे? थोड़ा धक्का लगा और उन्होंने बनर्जी को प्लास्टर लगाकर व्हील चेयर दे दी?
सिसिर अधिकारी ने कहा, “किसी ने मुझे बताया कि एक फिल्म में ऐसा ही हुआ था। इसलिए, हमें क्या करना है बैठकर फिल्म देखनी है। पीएम मोदी की रैली में जाने को लेकर जब सिसर से सवाल पूछा गया तो वे बोले- अगर कोई अवसर है, तो मैं निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की रैली में जाऊंगा। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने टीका लगवा लिया है, शुभेंदु कहे तो मैं उसके लिए प्रचार करने को तैयार हूं।
सिसिर अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
यह अटकलें सिसिर अधिकारी के बयानों से शुरू हो गई हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी में उनके सबसे छोटे बेटे सौमेंदु पहले ही शामिल हो गए हैं। वहीं टीएमसी में रहते हुए इस साल की शुरुआत में सौमेंदु को कांठी नगर मंडल के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
‘इस उम्र में दल बदलू तो न बनते’
इसके जवाब नें तृणमूल की सौगाता रॉय ने कहा कि सिसिर अधिकारी की उम्र 80 साल है। इस उम्र में वह कुछ गरिमा बनाए रख सकते थे और दल बदलू न बनते। पार्टी से उनकी दूरी से टीएमसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
रिपोर्ट: मनीषा