किसान आंदोलन चरम पर है। पहले पंजाब था लेकिन अब कही न कही देश भर के किसान इसमें शामिल हो गए हैं। इसको लेकर अब तक चुप्पी साधने वाले अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ने भी अपना पक्ष रखा है । सनी देओल ने ट्विटर के ज़रिये एक सन्देश जारी किया है कि यह सरकार और किसानों के बीच का मामला हैऔर साथ ही यहलिखा, ‘दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे। मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं। उनका अपना खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’
दीप सिंद्धू की ट्वीट
बात सिर्फ इतनी नहीं है , लंबे समय तक अपने सहयोगी रहे दीप सिंद्धू के लिए सनी देओल ने लिखा, ‘वह जो कुछ कर रहा है और कह रहा है, वह अपनी इच्छा से कर रहा है। उसकी किसी भी गतिविधि से मेरा कोई संबंध नहीं हैं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं।’ सनी देओल ने लिखा है कि सरकार ने हमेशा से किसानो के हित में ही सोचा है और बातचीत के साथ कोई न कोई निष्कर्ष जरूर निकलेगा।
हालांकि ट्वीट जारी होने के बाद इस पोस्ट को लेकर सनी देओल को ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सबसे पहले अपने आईटी सेल वालों से कहो कि वे किसानों को खालिस्तानी बोलना बंद करें। उन्हीं खालिस्तानियों ने आपको जिताया है और यदि ऐसा है तो फिर आप भी खालिस्तानी हुए। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किसान अपनी लडाई खुद लड़ लेगा सनी देओल। पाजी, लगता है आपकी हड्डियों मे भी पानी भर गया है।’
कोरोना पॉजिटिव हैं सनी देओल
आपको बता दें कि सनी देओल आजकल कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए सनी देओल ने ट्वीट किया था, ‘मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’