बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए हमेशा से चर्चे में रही हैं। उनकी दमदार एक्टिंग के कायल तो सब हैं। उन्होंने हमेशा से एक दमदार किरदार चुनते आए हैं। अब वह किसी भी परिचय की मोहताज़ नही। विधा बहुत ही प्यारी और चुलबुली एक्ट्रेस हैं. विद्या ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खास राज का खुलासा किया है. आपको बता दें विधा ने इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक ऐसी घटना शेयर की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

विद्या बालन ने इंटरव्यू में अपने बचपन की एक घटना को शेयर करते हुए बताया कि वह हर हफ्ते प्रेग्नेंट हो जाती थीं. आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. आपको बता दें की विद्या असिलयत में नहीं बल्कि ट्रेन में सीट के लिए प्रेग्नेंट होना का ड्रामा करती थी.

विद्या बालन का कहना है कि – जब वह अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में सफर करती थीं तो उस समय उन्हें कभी-कभी दूसरों को सीट देनी पड़ती थी. विद्या ने बताया कि कई बार मैं सीट पर कब्जा जमाने के चक्कर में प्रेग्नेंट होने की एक्टिंग करती थी और अक्सर मुझे सीट मिल जाया करती थी. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, हर हफ्ते मैं बस में सफर करने के लिए प्रेग्नेंट बन जाती थी.