नई दिल्ली: देश में तेज़ी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने पिछले दिनों टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने का फैसला लिया है, और इसी मुहीम के तहत 1 मई से देश में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगो को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है । केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्य सरकारों ने सभी को फ्री वैक्सीन देने की फैसला लिया है । अब तक देश में सरकारी संस्थानों में वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है । वहीं निजी संस्थानों में लोगो को 250 रूपये देने पड़ते है, और फ़िलहाल सरकार ने कीमतों को लेकर कोई नई जानकारी नहीं दी है
जाने क्या हो सकती है वैक्सीन की कीमत?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब ज्यादातर वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को प्राइवेट बाज़ार में इसे बेचने की अनुमति मिल जाएगी तो आम लोगो को वैक्सीन के एक डोज़ के लिए 700 से 1000 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है ।
भारत में वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनवाला पहले ही बता चुके है, की निजी बाज़ार में कोविशिल्ड के एक डोज़ की कीमत लगभग 1000 रूपये तक होगी ।इसके साथ ही रुसी वैक्सीन Sputinik V की कीमत भी 750 रूपये के लगभग हो सकती है । भारत में इसका उत्पादन फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज कर रही है ।