Vacination

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बीते दिनों केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज़ करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगो को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सभी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार के Co-WIN पोर्टल, cowin.gov.in या Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग टीकाकरण करा रहे हैं। 1 मई, 2021 से 18-45 वर्ष आयुवर्ग के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन चालू हो जाएगा। इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा-

  1. 18-44 वर्ष की आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन CoWin और आरोग्य सेतु एप पर शुरू होगा। वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना अनिवार्य होगा। वॉक-इन वैक्सीनेश नहीं होगा। CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करें। जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं।