IPL 2021: कंगारू बल्लेबाज क्रिस लिन को अपने देश ऑस्ट्रेलिया जल्द पहुंचने की चाहत है. क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपने देश वापस ले जाने के लिए चार्टर प्लेन की मांग की है.
नई दिल्ली: IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे कंगारू बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) को अपने देश ऑस्ट्रेलिया जल्द पहुंचने की चाहत है. क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से अपने देश वापस ले जाने के लिए चार्टर प्लेन की मांग की है. इस खिलाड़ी ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में एंट्री बैन होने की आशंका के चलते अपनी चिंता जाहिर की है. लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, ‘मुझे पता है कि लोग हमसे भी कहीं ज्यादा बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारा बायो बबल काफी मुश्किल है.’
लिन ने कहा, ‘उम्मीद की जा रही है कि हमें अगले हफ्ते कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे में अब यही चाहत है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हम सभी के वापस जाने के लिए प्राइवेट चार्टर प्लेन का इंतजाम करेगी.’ लिन ने कहा, ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया पर आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है और क्या ऐसी कोई संभावना है कि इस साल यह धनराशि विशेष विमान पर खर्च की जाए