हैशटैग ResignModi फेसबुक ने किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो किया रिस्टोर ,कुछ लोगों ने #Anti_India_Facebook के साथ इस मुद्दे पर ट्वीट किया

  • टिप्पणियाँ

देश में कोविड संकट तेज होने के बाद से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी बढ़ती जा रही है. लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. हैशटैग #ResignModi सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. लेकिन 28 अप्रैल को फेसबुक ने इस हैशटैग को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया. फेसबुक के इस कदम से जब विवाद खड़ा हुआ तो कुछ ही घंटों में इसे रिस्टोर कर दिया गया.

28 अप्रैल को जब फेसबुक ने इस हैशटैग को ब्लॉक किया तो सोशल मीडिया यूजर्स को 12,000 से ज्यादा पोस्ट्स दिखने बंद हो गए. इन पोस्ट्स में कोविड संकट के लिए सरकार की आलोचना की गई थी.  कई फेसबुक यूजर ने हैशटैग ब्लॉक को लेकर ट्विटर पर शिकायत की.