बॉलीवुड के मोस्ट एलेजिब्ल बैचलर सलमान खान की शादी को लेकर उनके फैन्स ही नहीं बल्कि पुरे बॉलीवुड को बेसब्री से इंतज़ार करता रहा है. वैसे तो सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा जा चूका है. लेकन जब बात शादी की आती हैं तो ना कोई एक्शन होता है न कोई स्टेटमेंट. अब तो लगता है इसका जवाब सलमान खान के पास भी नहीं। लेकिन सबको इस जवाब का का इंतज़ार है. सब ये जानना चाहते की आखिर सलमान खान शादी किस करेंगे।

हालांकि आपको मालूम होगा है कि एक टाइम था जब सलमान शादी के लिए तैयार थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की शादी के कार्ड भी बंट चुके थे लेकिन आखिरी समय में कुछ ऐसा हो गया जिससे उनकी शादी टल गयी थी. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सलमान के दोस्त ने 20 साल बाद इस बात का खुलासा किया है.

सलमान के करीबी मित्र और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने सलमान की शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन करने के लिए पूरी टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे जहाँ कपिल ने उनसे सलमान और उनकी शादी से जुड़े कुछ सवाल पूछे तो साजिद से सलमान की शादी से जुड़े कुछ किस्से सुनाए.

साजिद ने बताया- “सलमान ने साल 1999 में अचानक से बोला कि शादी कर लेते हैं लेकिन उसके पास तो लड़की थी पर मुझे ढूंढनी पड़ी. शादी डिसाइड हो गई कार्ड भी बंट गए. शादी में करीब 25 लोगों को आना था, लेकिन छह दिन पहले सलमान ने बोला ‘यार मेरा शादी का मूड नहीं है इसके बाद मेरी शादी में वो स्टेज पर आए और बोले पीछे गाड़ी खड़ी है भाग ले.” बता दें साजिद इससे पहले अपने समय की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी कर चुके थे. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दिव्या की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी.