Delhi-Airport-Terminal-2
Delhi-Airport-Terminal-2

कोरोना की दूसरी लहर के चलते रोजाना के फ्लाइट्स की संख्या में काफी कमी आ गई है. ऐसे में 17 मई की आधी रात से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का संचालन बंद करना का फैसला किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

इसमें कहा गया है कि 17 मई की आधी रात से सिर्फ टर्मिनल-3 पर ही सभी फ्लाइट्स हैंडल किए जाएंगे. वर्तमान में रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट 325 फ्लाइट्स को हैंडल कर रहा है. जबकि, कोरोना महामारी से पहले रोजाना 1500 फ्लाइट्स को हैंडल किया जाता था. दिल्ली एयरपोर्ट का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत और इसका उड्डयन क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2 लाख 20 हजार से घटकर अब सिर्फ 75 हजार ही रही गई है. इसी तरह, कोरोना की दूसरी लहर ने अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 29 हजार 942 नए मामले आए. जबकि, 3 हजार 876 लोगों की मौत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को कोरोना का जो डेटा अपडेट किया गया था उसके मुताबिक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 हो गई है.