कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक़ अभिनेत्री मानी जाती हैं। किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती। इन दिनों वो किसान आंदोलन के खिलाफ दिए बयानों को लेकर चर्चे में हैं. और कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत को लेकर इन्साफ की गतुहार कर रहीं थी। कंगना हमेशा अपने बयान की वजह से चर्चा में रहती हैं। वैसे तो कंगना और विवादों का चोली दमन का साथ है। पिछले साल कंगना रनौत ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट पर बात की थी। जो कुछ चर्चा का विषय बन गया था।उससे पहले समय पहले कंगना ने ऐक्टर ऋतिक रोशन को लेकर भी बड़ा ख़ुलासा किया था।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का कंगना रनौत से जुड़ा मामला साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त ने ये आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक ऋतिक रोशन की एफआईआर पर अब क्राइम ब्रांच जांच करेगी।
आपको याद होगा कुछ समय पहले कंगना का ऋतिक के साथ विवाद हुआ था जिस लेकर वो एक के बाद एक तल्ख़ टिप्पणियां कर रही थी। ऐसे में कंगना ने ऋतिक पर एक इल्ज़ाम लगाया जिसे जानकर सब हैरान रह गये।कंगना ने बोलो वो रात भर मेरी प्राइवट चीज़ का मिस यूज करते रहे। ये वही ममला है जब ऋतिक रोशन को 2013 से 2014 के बीच 100 ईमेल मिले थे।
कंगना ऋतिक के साथ हुए विवाद को लेकर कई इंटर्व्यू में खुलकर बोली। एक इंटर्व्यू में कंगना ने ऋतिक को लेकर कई ख़ुलासे किए। कंगना बोली- रात भर मेरी प्राइवेट चीज का इस्तेमाल करते थे ऋतिक! उन्होंने मिस यूज…!|
कंगना ने कहा, ऋतिक ने उनके ईमेल अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया. ऋतिक के पास मेरे ईमेल का पासवर्ड था. वह रात भर उनके अकाउंट से लॉग इन रहते थे. उनके अकांउट से उन्होंने खुद को कई गंदे और भद्दे ईमेल किए. कंगना ने बताया कि इस पूरे मामले में उन्होंने ऋतिक के पापा यानी राकेश रोशन से भी शिकायत की थी. राकेश ने उनसे वादा किया था कि वो उनकी मदद करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. कंगना ने यह भी कहा, जब वह न्यूयॉर्क में थीं, तब कुछ ईमेल्स उन्होंने खुद भी रितिक को भेजे थे. लेकिन ऋतिक उनके अकाउंट का ऐसा इस्तेमाल करेंगे, ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था.