बिहार के CM नीतीश कुमार इन दिनों आम लोगों से खूब अपील कर रहे हैं। ये अपील कोरोना को लेकर है। CM अपील करने के लिए सूचनाओं का हर माध्यम का प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए नीतीश कुमार वॉयस मैसेज, फेसबुक, ट्विटर, रेडियो, टीवी का प्रयोग कर रहे हैं। कोरोना से निपटने से लेकर सरकारी अपडेट भी बता रहे हैं। हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वॉयस मैसेज के जरिये लोगों के फोन पर कोरोना से कैसे लड़ें? इसको लेकर लोगों को बताया था। साथ ही आम जनों को ये भी बताया था कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए क्या क्या कदम उठा रही है। CM नीतीश कुमार हर एक दो दिनों में लोगों के नाम संदेश दे रहे हैं कि डरना नहीं है, इस कोरोना से लड़ना है।
लॉकडाउन का हो रहा फायदा
शनिवार को ही CM नीतीश कुमार ने वायस मैसेज के जरिए बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन को विस्तारित किया गया है। लॉकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। इसका नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों में कमी आ रही है। 25 मई के पूर्व लॉकडाउन के संबंध में हम लोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए शीघ्र आवश्यक निर्णय लेंगे। बिहार में कोरोना संक्रमण के जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई बीमारी ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने भी ‘महामारी‘ घोषित किया है। IGIMS और AIIMS, पटना के साथ साथ कई सरकारी और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करायी गयी है।
ऐसे जीतेगा बिहार
CM नीतीश कुमार लोगों लगातार कह रहे हैं कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक है कि लोग मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाकर रखें, हाथ साफ रखें और समय आने पर टीका जरूर लगाएं। मुझे विश्वास है कि संयुक्त प्रयास से हम सब इस बीमारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक इस CM के इस मैसेज का प्रभाव गांव-गंवई के लोगों पर ज्यादा हो रहा है। इस मैसेज को सरकार रेडियो पर, फोन पर, टीवी के माध्यम दूर दूर तक पहुंचा रही हैं। वहीं, शहरी इलाकों के लिए फेसबुक, ट्विटर और टीवी पर CM के इस अपील को दिया जा रहा है। ताकि कोरोना के इस लड़ाई में बिहार जीत जाए।