kishangunj_sadar_hospital
kishangunj_sadar_hospital

किशनगंज सदर अस्पताल के डीआईओ एवं पूर्व प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.रफत हुसैन का शनिवार की देर रात कोविड से इलाज के दौरान पूर्णिया मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। डॉक्टर रफत 7 मई से कोरोना से संक्रमित थे। सात मई से होम आईसोलेशन में थे। शनिवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण पूर्णिया मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई।

मूल रूप से अररिया जिले के निवासी डॉक्टर रफत हुसैन पोठिया पीएचसी से जिले में स्वास्थ्य सेवा की शुरूआत की थी। करीब 15 वर्ष से सदर अस्पताल में नियुक्त थे। डॉ.रफत हुसैन वर्ष  2017  से अब तक लगातार डीआईओ के पद पर रहे। वर्तमान में किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के कार्य में सीनियर सर्जन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड में भी थे। वर्ष 2019 में प्रभारी सिविल सर्जन किशनगंज के पद पर भी वे सेवा दे चुके थे।