SENABHARTI
SENABHARTISENABHARTI

सेना बहाली 2019 में पकड़े गए नौ फर्जी अभ्यर्थियों का सत्यापन पु़लिस ने पूरा कर लिया है। सत्यापन जिस पते पर अभ्यर्थियों का किया गया। उस पते पर किसी की जानकारी नहीं मिल सकी। उस पते पर अभ्यर्थियों के नाम को कोई नहीं मिला। अब वरीय पुलिस अधिकारियों के समीक्षा के बाद केस के आईओ केके सिंह अब एआरओ से मिले आरोपितों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को बिहार परीक्षा बोर्ड पटना के पास भेजने की तैयारी में जुट गए है। अब वहां जांच रिपोर्ट आने पर ही तय हो सकेगा कि ये युवक कहां के रहने वाले है।

सेना बहाली 2019 में पकड़े गए नौ फर्जी अभ्यर्थियों का सत्यापन पु़लिस ने पूरा कर लिया है। सत्यापन जिस पते पर अभ्यर्थियों का किया गया। उस पते पर किसी की जानकारी नहीं मिल सकी। उस पते पर अभ्यर्थियों के नाम को कोई नहीं मिला। अब वरीय पुलिस अधिकारियों के समीक्षा के बाद केस के आईओ केके सिंह अब एआरओ से मिले आरोपितों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को बिहार परीक्षा बोर्ड पटना के पास भेजने की तैयारी में जुट गए है। अब वहां जांच रिपोर्ट आने पर ही तय हो सकेगा कि ये युवक कहां के रहने वाले है।