अभी फ्यूल के दाम बढ़ने से लोगो की जिझक पूरी तरह से ख़तम हुई भी नहीं थी कि फिर पिछले शनिवार मीठापुर बस स्टैंड का पूर्ण रूप से स्थानांतरण हो गया। एक तरह पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम दूसरी ओर बस अड्डे का स्थानांतरण, दोनों कारणों से यात्रियों संग वाहन मालिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो पहले मीठापुर बस स्टैंड जाया करते थे उन्हें अब बैरिया के बस टर्मिनल से बस पकड़नी पड़ रही है। वहीँ रोज़ाना के जाम और बस खड़े करने की जहाँ न मिलने से वाहन चालक भी दिक्कत का सामना कर रहे है। ऐसे में राजधानी पटना के लोगो की परेशानियां काम होने की बजाय और ज़्यादा बढ़ गई है।
हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गयी थी। जिसमे यह निर्णय लिया गया था की डीजल ऑटो को 30 सितम्बर के बाद से शहरी क्षेत्रों से दूर रखा जायेगा, वहीं सीएनजी वाहनों को शहरी क्षेत्र में अनुमति दे दी गई है। इसी के साथ सीएनजी गैस के किल्लत को जल्द दूर करने के भी मुद्दे पर चर्चा की गयी। इस इमरजेंसी मीटिंग में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रबंधन पर भी बात की गई। वहां के रख रखाव और यात्रियों के आवागमन के कुप्रबंध को लेकर इसके बाद से पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में भी सभा बैठाई गई थी जिसमे ऑटो चालकों के पक्ष में कोई निर्णय न लेने से नाराज़ ऑटो मालिक सब नाराज़ दिखे। जिसके बाद से ही बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संध के अध्यक्ष पप्पू यादव ने ऑटो चालकों के पक्ष में सरकार के निर्णय पर विरोध जताने के लिए 9 अगस्त को हड़ताल करने का ऐलान किया है। यानि उस दिन पुरे शहर में ऑटो और बस का सांचला नहीं किया जायेगा।
आपको बता दें की मीठापुर से बैरिया बस टर्मिनल को सारी बसे पहुँच तो गयी है, लेकिन इससे अभी तक यात्रियों को कोई सुविधा मिलते नहीं दिख रही है। हालांकि यह कार्य लोगो की सुविधा के लिए ही किया गया था मगर अब ऐसा लग रहा की उल्टा समस्याएं बढ़ा दी गयीं हो। लोगो को उतने दूर जाने में अलग पपरेशानियों का सामना करना पड़ ररहा है। सरकार ने यात्रियों के आवागमण के लिए प्रीपेड ऑटो सर्विस का दर भी तय करवाया है। हर मार्ग की तय राशि अलग है जिनमे सबसे सस्ता कंकरबाग ऑटो स्टैंड से बैरिया बस टर्मिनल जाने या आने को 175 रुपए देने होंगे, यही तय राशि राजेंद्रनगर टर्मिनल तक के रास्ते पर भी लागू है। वहीँ इसमें अधिकतम दाम दानापुर से बैरिया बस टर्मिनल के लिए तय करवाया गया है जो की 350 रुपया है। यानि की अब बस से यात्रा करने के लिए उतना ही और पैसा अलग से लगाना होगा जितने में आप पहले बस का दाम देकर राज्य के बाकि जिलों तक जा सकते थे।
जानिए बाकि के सभी रूट का किराया
*सिटी बस का किराया :-
मीठापुर-200-20
पटना जंक्शन-200-30
गांधी मैदान-250-40
एयरपोर्ट-300-60
एम्स फुलवारी-350-60
गायघाट-175-20
महेंद्रू -200-20
गुलजारबाग-150-20
अगमकुआं-100-15
गुरुद्धारा-175-25
सिटीचौक-150-20
*बैरिया से ऑटो किराया :-
जगह – रिजर्व – शेयर
अनिसाबाद -200-30
फुलवारी शरीफ -250-40
दानपुर स्टेशन -350-50
बोरिंग रोड, पानी टंकी – 275- 45
राजीव नगर पाटलिपुत्रा -300 -45
कुर्जी -300 -50
संत माइकल दीघा -350 -60
राजापुर पुल -275 -50
इनकम टैक्स -250
राजेंद्र नगर टर्मिनल -175 -25
कंकड़बाग ऑटो स्टैंड -175