हरियाली मिशन के तहत संचालित मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के क्रियान्वयन के लिए संशोधन प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन और सदस्य सचिव की नियुक्ति के लिए दिशा निर्देश पर सहमति दी गयी.
कैबिनेट ने भागलपुर में सीपेट के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की मंजूरी दी है. इसके तहत औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर का व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र (वीटीसी) की स्थापना भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पीनिंग मिल, भागलपुर के परिसर में करने के लिए अनुमानित लागत 40 करोड़ 10 लाख 77 हजार की स्वीकृति दी गयी और चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ के सहायक अनुदान राशि जारी करने पर सहमति दी गयी.
हरियाली मिशन के तहत संचालित मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के क्रियान्वयन के लिए संशोधन प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन और सदस्य सचिव की नियुक्ति के लिए दिशा निर्देश पर सहमति दी गयी.
रोजगार और स्वरोजगारन करने वाले बिहार के नए युवा उद्यमी को लिए भागलपुर में बनने वाला सीपेट ट्रेनिंग सेंटर एक बड़ी सौगात ले कर आएगा ऐसा मानना है बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन का। उन्होंने ये भी कहा की भागलपुर में स्थापित होने वाले सीपेट के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्लास्टिक निर्माण तकनीक के अतिरिक्त कौशल विकास और अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन होगा.
हम लगातार देश के अलग अलग हिस्सों में उद्योग संघों से मिलकर उन्हें बिहार में उद्योग के अवसर का लाभ उठाने के लिए कह रहे हैं. उद्योग मंत्री ने हस्तकरघा दिवस की शुभकामनाएं दीं व कहा कि यह उद्योग राज्य की विविधता एवं बुनकरों की कलाकारी का अनुपम उदाहरण है.