Bihar-Panchayat-Chunav_2021
Bihar-Panchayat-Chunav_2021

बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। राज्य में पंचायत चुनावों को 10 चरणों में कराने का फैसला लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अभी तक की तैयारियों के अनुसार आयोग हर चरण में 50 से 55 प्रखंडों, पंचायत और ग्राम कचहरियों के सभी पदों पर मतदान कराएगा। इस हिसाब से जिले में 1 से 3 प्रखंडों में सुगमता से मतदान कराने की तैयारी है। प्रदेश की 534 प्रखंडों पर मतदान कराया जाना है। मतदान के लिए कारण 1 लाख 12 हज़ार बूथ बनाये गए हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम मूवमेंट प्लान तैयार किया गया है जिसमे एक ईवीएम से पांच बार मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में इस्तेमाल की गयी ईवीएम का इस्तेमाल तीसरे, पांचवे, सातवे और नौवे चरण में कराया जाएगा। इसी योजना के साथ जिलों को 10 चरणों में मतदान कराने को कहा गया है। बाढ़ की स्थिति देख प्रखंड तय कर प्रस्ताव माँगा गया है।

आयोग की कोशिश है कि किसी जिले में एक प्रखंड, तो किसी में जिले में दो-तीन प्रखंडों में मतदान कराया जा सकता है। शिवहर जैसे छोटे जिले में छह प्रखंडों के एक-एक प्रखंड में आसानी से मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार शेखपुरा जिले में कुल सात प्रखंड हैं। ऐसे में इस जिले में भी एक-एक प्रखंड का चुनाव कराएगा तो सातवें चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा। हर चरण में एक या दो प्रखंडों में मतदान कराने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।