Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार सरकार जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षको बहाली की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों पर सीधे बहाली की जाएगी। सरकार ने इसको लेकर अपनी तयारी तेज़ कर दी है और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

बिहार में पहली बार सभी प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। इसके पहले ये ज़िम्मेदारी विद्यालय के वरीय शिक्षक ही सँभालते थे। लेकिन अब बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से इसकी बहाली की जाएगी। बीपीएससी राज्य में 45 हजार 892 हेडमास्टरों की बहाली करेगा. प्रदेश के 40 हजार 58 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और 5334 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जायेगी.

बिहार में सभी मंत्रिपरिषद से मंज़ूरी मिलने के बाद बहाली का रास्ता साफ़ हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा के माध्यम से इस बहाली की प्रक्रिया को अंजाम देगा। . इसके लिए सरकार बीपीएससी को अधियाचना भेजेगी. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियोजन इकाइयों से बाहर रहेंगे और शिक्षा विभाग के गाइडलाइन्स पर काम करेंगे. इनका संवर्ग और वेतनमान भी अलग रहेगा. एक तरह से ये राज्य कर्मचारी होंगे.

प्रधान शिक्षक और प्राधायनाध्यापक के पदों पर केवल शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं। निजी विद्यालयों में जिम्मेदारी संभाल रहे पात्र शिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्राइवेट स्कूलों(CBSE/ ICSE बोर्ड) में 12 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को पात्र माना जायेगा. दोनों पदों के लिए नया वेतन स्लैब भी तैयार किया जायेगा.