यूं तो उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार के अलग-अलग जिले और क्षेत्रों में खादी मॉल खोलने की योजना की थी। मगर उससे पहले राज्य के उद्योग मंत्री ने बिहार के लोगो को एक और नई सौगात दी है। मंगलवार के दिन राजधानी पटना में, खादी मॉल परिसर के अंतर्गत बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुवात की।
इस पहल से बिहार की महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, चूंकि इस केंद्र से उन्हें काम करने और रोजगार पाने के लायक बनाया जायेगा। इस केंद्र में 3 माह तक प्रशिक्षण दी जाएगी जिसमे खादी सूत कटाई, रेशमी सूत कटाई, खादी बुनाई सहित कई अन्य तरह के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाएंगे। आपको बता दें की ऐसे कुल 43 और प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। जहां हर एक केंद्र में करीबन 25 ऐसी महिलाओं और बच्चियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार के एकमात्र आय स्त्रोत व्यक्ति कोरोना काल में गुजरे हों।
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पटना के खादी मॉल परिसर में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करने के दौरान कहा कि इस योजना से महिलाओं, बच्चियों एवं आश्रितों को परीक्षण देकर उन्हें रोजगार देने की पहल है। साथ ही खादी व हैंडलूम जैसे पारंपरिक उद्योग को बढ़ावा देने का भी यह एक अच्छा अवसर है। मंत्री ने बताया कि खादी और हैंडलूम के क्षेत्र में आगे चलकर प्रशिक्षित लोगों की जरूरत पड़ेगी। चूंकि बिहार के अन्य कई शहरों में खादी मॉल जल्द खुले को तैयार है, इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार की भी उपलब्धता बढ़ेगी।