Saurabh Gaungly
Saurabh Gaungly

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा बैठक अहमदाबाद में 24 दिसंबर को होने वाली है। लेकिन इससे पहले बुधवार को यहां सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच भी खेला जाएगा। जिसमें बीसीसीआई के इलेक्टोरल बोर्ड मेंबर इस मैच को खेलेंगे।

दरअसल इस दोस्ताना मैच में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीमें एक दुसरे के आमने-सामने होंगी। साथ ही विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इस नए स्टेडियम की पिच से लेकर ग्राउंड तक को परखा जा सके इसलिए इस मैच का आयोन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच की मेजबानी नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा. इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा.

एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. दिन-रात्रि टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे. इसी स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम आयोजित हुआ था.

हालांकि गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाली वार्षिक आम सभा बैठक में दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी शामिल करने का मुद्दा सबसे प्रमुख होने वाला है . इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत पर भी चर्चा की जाने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 टीमों की भागीदारी की मंजूरी मिल सकती है.