आपको बता दें कि आज यानि की 25 अगस्त के दिन बिहार में अनलॉक – 5 की समय सीमा समाप्त हो गई है। और अब अनलॉक-6 कि अधिसुचना निकाली जाएगी, जिसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक रखी थी। बुधवार, 25 अगस्त को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 11:30 बजे से अनलॉक 6 को लेकर अहम बैठक कि गई। इस बैठक में नीतीश कुमार संग राज्य के आपदा प्रबंधन की टीम भी मौजूद थी।
दरअसल इस बैठक का मुख्य उद्देश्य, कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आने के बाद राज्य में लॉकडाउन में पाबंदियों में छूट देने कि थी। मीटिंग में आपदा प्रबंधन की टीम से विचार विमर्श करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कुछ एहम फैसले लिए है। जिसके अंतर्गत सीएम नितीश कुमार ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर 4 भाग में ट्वीट कर अनलॉक-6 की गिडलीने पेश की है। सबसे पहली ट्वीट में उन्होंने लिखा कि – “कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे।” इसमें बड़े बुजुरको के लिए अच्छी बात यह है कि लम्बे वक़्त से बंद रह रहे धार्मीक स्थलों को आखिरकार खोल दिया गया है साथ ही कपडे खरीदने के प्रेमियों के लिए शॉपिंग मॉल को भी।
वहीं अगले ट्वीट में नितीश कुमार ने लिखा कि “जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।” यानि की हर प्रकार के समारोह, आयोजना आयोजित करना संभव है मगर जिला प्रशासन की उसमे अनुमति होनी चाहिए एवं सावधानियों को भी बरकते हुए कार्य करने है। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षा संस्थान पूर्ण रूप से खुल सकेंगे एवं सभी संस्थान परीक्षा भी आयोजित कर सकेंगे। इसके बाद सीएम का चौथा एवं आखरी ट्वीट आया जिसमे उन्होंने सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की अन्य दुकानो के खुलने की अनुमति देने की बात कही है। मगर इसमें भी कोरोना के तीसरे लहर के आगमन कि संभावना को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 50% श्रमता के साथ ही लोग इन जगहों पर जा सकते है। साथ ही साथ उन्होंने बिहारवासियों को कॉविड नुकूल व्यवहार रखने और सतर्कता बरतने की बात है है।