कोरोना के घटते मामलो के बीच देशभर में महाटीकाकरण अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में बिहार की नितीश कुमार सरकार भी टीकाकरण के मुद्दे पर गंभीर है और देश में चल रहे महाटीकाकरण अभियान के तहत बिहार में भी रिकॉर्ड टीकाकरण हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है राज्य में एक दिन में 23 लाख लोगो को टिका लगाया गया। सीएम नितीश कुमार ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई।
सीएम नितीश ने ट्वीट करते हुए लिखा की बिहार में 6 करोड़ 6 माह अभियान की शुरुवात 21 जून को ही हो गई थी। इसके अंतर्गत जुलाई और अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 31 अगस्त को चलाए गए टीकाकरण महा अभियान में 10 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। सभी को धन्यवाद। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की इस आंकड़े से सरकार दिसंबर तक 6 करोड़ लोगों को टिका लगाने के लक्ष्य को पूरा करने और पूर्व अनुमानित तीसरी लहर से भी निपटने में मदद मिलेगी।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने कहा की विभाग आने वाले दिनों में टीकाकरण से जुड़े और टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिए और अभियान चलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता दो चीजें दर्शाती हैं- लोगों का जबरदस्त समर्थन और अच्छा टीम वर्क। जिलाधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं तक, सभी ने लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।