बिहार में बाढ़ और बारिश की स्थित कम होने का नाम नहीं ले रही है। करीबन पिछले तीन महीनो से बिहार की स्थिति बाढ़ और बारिश को लेकर सामान्य है। जहाँ एक तरफ़ नंदियो का जलस्तर कम नहीं हो रहा है दूसरी ओर बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रही और अपना उग्र भी दिखा रही है।
अगर बात करें बिहार में उन इलाकों की जहां पानी का प्रहार लगातार जारी है, तो उनमे सबसे ऊपर नाम वैशाली जिले का होगा। जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गाँव, इलाके सब जल जमाव से ग्रसित पाए गए है। पिछले दिनों नदियों के जल स्तर में उछाल आने से यहां के इलाको में भारी तबाही भी हुई थी। मगर अब नदियों के जलस्तर में कमी होने के बावजूद वैशाली के अधिकतर इलाको में अभी भी एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा हुआ है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगह पानी ने डेरा दाल रखा है। जिले के कितने अस्पताल ऐसे भी है जहां जल जमाव के कारण पानी घुस गया है। और लम्बे वक़्त से पानी भरे रहने से वहां अब मछलियाँ भी उत्पन हो गई है।
दूसरी ओर बिहार के 10 से अधिक जिलों में बारिश के कारण मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर चेतावनी दे दी गई है। उनमें वैशाली के अलावा पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मुझफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर आदि जिलों के नाम शामिल है। हालांकि इन सभी इलाको के लोग अभी भी बाढ़ कि विभीषिका झेल रहे है। मगर उसके अभी भी स्थिति नाज़ुक बानी हुई है और लोगों को अलर्ट रहने को कहाँ जा रहा है। पिछले 24 घंटो से इन इलाको लगातार बारिश हुए जा रही है, अधिकाँश इलाको में देर रात तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।