test match manchaster
test match manchaster

भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। मैच रद्द होने के पीछे मुख्य कारण टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य गुरूवार को कोविड पॉजिटिव आए थे ऐसे में मैच को लेकर अनिश्चितता थी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने गुरूवार को नकारात्मक आरटीपीसीआर टेस्ट के परिणाम उपलब्ध कराए थे और उम्मीद थी की मैच समयानुसार होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा की “bcci और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत ईसीबी पुष्टि करता है की भारत और इंग्लैंड जाने वाला पांचवा टेस्ट रद्द किया जाता है”। बयान में आगे कहा गया, “भारतीय शिविर के अंदर कोविड मामले पाए गए हैं जीमने वृद्धि भी हो सकती है ऐसे में भारत खेदपूर्ण रूप से मैदान पर उतरने में असमर्थ है”

भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत दर्ज कर बुलंद हौसलों के साथ मेनचेस्टर पहुंची थी। चौथे टेस्ट के दौरान भारत को तब झटका लगा जब उनके मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित उनके सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर, एक सदस्य ने कथित तौर पर सकारात्मक परीक्षण किया जिसके बाद मैच को रद्द करने का निर्णय दोनों टीमों को लेना पड़ा।