बिहार के बरौनी-कटिहार के बिच कि रेल खंड में आई बाधा के चलते पिछले करीबन 5 दिनों से आवागम ठप पड़ गया है। बरौनी-कटिहार के उमेश नगर और साहेबपुर कमाल स्टेशन के बिच ट्रेनों के परिचालन अभी तक शुरु नहीं हो सका है। रेल प्रशासन पिछले 4 दिनों से रेल आवागम में आई दिक्कतों को ठीक करने में दिन-रात मेहनत कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को साहेबपुर कमाल स्टेशन एवं उमेश नगर के बिच रेल मार्ग पोल संख्या 134 के पास रेल ट्रैक धस गया था। जिसकी वजह से बरौनी-कटिहार के बिच ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया गया है। ऐसे में राहत की बात यह है कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। मगर पिछले 100 घंटो में सोनपुर-कटिहार और समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा अब तक 20 गाड़ियों के रूट को भी डायवर्ट करके चलाया गया है। सभी डायवर्ट ट्रेनों को मानसी – नरहन होते हुए समस्तीपुर की ओर से निकाला जा रहा है। इस दौरान रेलवे ट्रैक के रिपेयरिंग का काम भी पिछले 2 दिनों से जारी है, मगर अब तक पूरी तरह से सुधार नहीं हो पाया है। हालांकि ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि शायद इस शनिवार तक रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
ऐसे में उस रूट के रद्द हुई ट्रैनो के नाम कुछ इस प्रकार है-
1.03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
1.03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
2.03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
03315 कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल
03367 कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेन
ऐसे में रेल प्रखंड के कहे अनुसार, इन रूट में आवागम करने वाले यात्रियों से उम्मीद लगायी जा रही है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की जांच करके ही बुकिंग करें। क्यूंकि अभी एक-दो दिनों तक और परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।