kidney
kidney

बिहार में तेजी से फैल रहे वायरल बुखार, सर्दी, खाँसी के बिच अब किडनी की मरीज़ो के लिए भी एक नई परेशानी कड़ी हो गई है। वायरल बुखार का असर किडनी के बिमारी से जूझ रहे मरीजों पर पड़ रहा है। इन सभी रोगियों में विभिन्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। बुखार से दुरुस्त होने के बाद इन मरीजों के पेट में सूजन आते दिख रही है। और तो और कई मरीजों की मौत भी हो रही।

राजधानी पटना के इंदिरा गाँधी आयुर्वेदिक संसथान के वरिष्ठ डॉक्टर, डॉ. ओम कुमार के एनालिसिस यह पता चला है कि वायरल बीमारियों से झुझते रोगी इम्यूनो कम्प्रोमाइज हो जाते है। यानि कि एक तरह से रोगियों के इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर हो जाती है। इन मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद काम हो जाती है। वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षवर्धन के कहे अनुसार शहर में फिलहाल 1350 ऐसे रोगी है जो किडनी फेल होने की बिमारी से झूझ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल राज्य में वायरल बीमारियों के संक्रमण से किडनी फेल रोगियों को ज़्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है।

जिस प्रकार अभी राज्य में वायरल बीमारियां तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में केवल किडनी रोग मरीज ही नहीं बल्कि बड़े बुज़ुर्ग व छोटे बच्चो पर भी ख़ासा असर देखने को मिल रहा है। इस रहस्यमय बुखार से लोगो के शरीर-अंगो पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इससे लोगो के दिल, लिवर फेफड़े एवं किडनी जैसे अंग प्रभावित हो रहे। जिसके बाद से कई लोगो में तो मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम जैसी लक्षण भी पाए जा रहे।