बिहार में जैसे जैसे पंचायत चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे शराब तस्कर पहले से ज़्यादा सक्रीय होते जा रहे है। बिहार के कई इलाकों में शराब माफिया पहले से ज़्यादा सजग हो गए हैं। शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस महकमा भी पूरी तरह तैयार है और इसके लिए वे राज्य में जगह जगह छापे मार रहा हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है पर यूपी, हरियाणा और झारखण्ड जैसे राज्यों से बिहार के कई जिलों में शराब पहुंचने का खेल जारी है।
इसी बीच सहरसा में पुलिस ने छापा मारा और शराब तस्करों के एक गैंग का पर्दाफाश किया। इनसे तक़रीबन 1500 लीटर शराब की खेप एक पिकअप वैन से ज़ब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। शराब की ये बड़ी खेप सदर थाना के कहरा कुटी इलाके से जब्त की गई है।
नालन्दा जिले के राजगीर अनुमंडल के गिरियक थाना के वाराबिगहा गांव में झारखंड से शराब की बड़ी खेप भेजी गई थी, जिसे पंचायत चुनाव में उपयोग करना था। उत्पाद विभाग की सक्रियता के चलते करीब 2 लाख रुपए मूल्य के 704 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया। मौके से टीम ने धंधेबाज को भी खदेड़कर पकड़ा है।