bus stand bariya
bus stand bariya

जब से रामचक बैरिया के पास पाटलिपुत्र अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल का निर्माण हुआ है तब से जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। जाम का सबसे प्रमुख कारण बसों का सड़क पर ही लगना और यात्रियों को बैठाना है। राज्य सरकार एवं प्रशासन की दिए चेतावनी के बावजूद बस चालक निडर होकर सड़कों पर ही बस खड़ी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जब से पटना-मीठापुर से बस स्टैंड को बैरिया स्थानांतर किया गया है, तब से ही राजधानी के लोगो व बस चालकों की परेशानियां अधिक हो गई है। सबसे ज्यादा जाम पटना-मसौढ़ी-गया बाईपास रोड में लग रही है। जिसको देखते हुए बिहार प्रशासन ने मुख्य सड़कों पर बसें खड़ी करने से सख्त मना किया था। जिसके बाद भी जिला प्रशासन के आदेश का बस चलाकें अवहेलना कर रहे। जिसे देखते हुए इस शनिवार जिला प्रशासन कि ओर से सख्त कार्रवाई की गई थी। सड़कों के किनारे एक दर्जन भर खड़ी बसों को प्रशासन ने ट्रक माउण्टिड क्रेन द्वारा उठवा लिया था। और तो और उन बसों के संचालकों से कुल 66 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजधानी के जिलाधिकारी संग बैरिया बस स्टैंड के बस चालकों की बैठक हुई थी। बैठक में पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेकर सिंह ने यह बात खास तौर पर कहा था कि सभी बसों को टर्मिनल के अंतर्गत दिए गए प्राप्त पार्किंग जगह पर ही बस खड़ी करनी है। मगर इसके बावजूद कुछ बस चालकें बाज़ नहीं आ रहे। ऐसे में शनिवार की वारदात को देख जिलाधिकारी ने उन सभी बस चालकों एवं बस मालिको पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के बाद डीएम ने आईएसबीटी परिसर में आ रही दिक्कतों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया है। ताकि यह पता चल सके कि आखिर क्यों यह सभी बस चालक टर्मिनल के बाहर बस खड़ी कर रहे।