बिहार के राजगीर में बनने जा रहा देश का सबसे बड़ा व आधुनिक – इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स एकेडमी। यह स्टेडियम राजगीर के छबिलापुर स्टेट हाईवे के निकट ढेरा गाँव में बन रहा है। यह बिहार का सबसे महान और शानदार स्टेडियम के रूप में उभार कर सामने आएगा। कार्यकर्ताओ का कहना है कि यह स्टेडियम मार्च 2022 तक तैयार हो जाएगा और मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार दिवस के अवसर पर इसका उद्घाटन भी कर सकेंगे।
साल 2021 के शुरुवात में ही राजगीर (नालंदा) के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन “क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स एकेडमी” के मॉडल को देख निर्माण कार्य का जायजा लिया था। और इसके बाद उन्होंने निर्माण कर्ताओं को फुर्ती दिखाने का निर्देश भी दिया था, जिसका ख़ासा असर देखने को भी मिला। पिछले करीबन एक साल से चल रहा स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है, अब तक 60 प्रतिशत कार्य पुरे भी हो गए है। स्टेडियम को सम्पूर्ण रूप से पूरा करने का लक्ष्य 2022 तक का रखा गया था। और जिस प्रकार यहां का निर्माण कार्य चल रहा, उसे देख ऐसा लगता है कि अगले साल बिहारवासी यहाँ पर खेल देखने का लुफ्त भी उठा सकेंगे।
स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाएं :
यह स्टेडियम कुल 90 एकर वर्ग क्षेत्र में बन रहा, जिसके निर्माण में अब तक 720 करोड़ की लागत लग चुकी है। यह आधुनिक स्टेडियम 6 ब्लॉक में बटा होगा, कैंपस के अंदर एक छोटा और एक बड़ा स्टेडियम लोगो को देखने को मिलेंगे। यहाँ क्रिकेट के साथ ही साथ कई अन्य खेल भी खेले जाएंगे व कई सारे सुविधाएं भी मिलेंगी। जैसे; एक बास्केटबॉल फील्ड, फुटबॉल फील्ड, वॉलीवाल का 2 ग्राउंड, पैवेलियन (जी+पांच), रिवर्स पैवेलियन (जी+दो), 6 स्पोर्ट्स हॉल, 45 रेस्ट रूम, 1500 लोगो की कैपेसिटी लायक हॉल, किचन-बाथरूम, ओपन स्विमिंग पुल, 5 मल्टीपरपस हॉल, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक आदि मौजूद होंगे। इस स्टेडियम में कुल 4 हज़ार लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी।