children in katihaar
children in katihaar

बिहार में लोगों के खाते में अचानक से पैसे आने का सिलसिला जारी है। हाल ही में खगड़िया में एक युवक के खाते में 5.5 रूपये आ गए थे। युवक रंजीत दास ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब के खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा किया था यह उसकी पहली किश्त है। बाद में उसने ये पैसे खाते से निकाल लिए। बाद में पता चला की बैंक की गलती से खाते में रुपये आए थे। ग्रामीण बैंक मानसी शाखा के अधिकारीयों ने रुपये वापस करने को कहा। लेकिन रंजीत दास ने नहीं किया। इसके बाद युवक को कानूनी कार्रवाई की गई।

अभी इस मामले की सुगबुगाहट ठंडी भी नहीं पड़ी थी की कटिहार से एक और चौका देने वाला मामला सामने आया। यहां अचानक से दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ से ज़्यादा रूपये आ गए। बैंक अधिकारी भी मामला देखकर हैरान रह गए की इतनी धन राशि आखिर आई कहाँ से। इसके बाद तो मानो कटिहार के बैंको में भीड़ लग गई। लोगों में अपने खाते की जांच कराने की होड़ मच गई। हर सीएसपी सेंटर पर लंबी-लंबी कतार लगी रही।

जानकारी के मुताबिक बिहार में स्कूली छात्रों को यूनिफार्म खरीदने के लिए पैसे दिए जाते है। यह राशि सीधे बैंक खाते में आती है। दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार यूनिफार्म सीएसपी सेंटर पहुंचे। वे यह जानने आए थे की यूनिफार्म खरीदने के लिए राशि आई है या नहीं। दोनों बच्चेव आजमनगर थाना के बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के रहने वाले हैं। पता करने पर पता चला की दोनों बच्चों के बैंक अकाउंट में तो करोड़ो रूपये जमा हैं। यह सुनकर वहां अन्य खड़े लोग भी चौंक गएI छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता – 1008151030208081 में 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है। जबकि असित कुमार के खाता- 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है। दोनों खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा के है। मामले की जांच जारी है और