miraj 2000
miraj 2000

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपने हवाई ताकत को अब जल्द ही और बढ़ाने जा रही है। अपने लड़ाकू विमानों की लिस्ट में, पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाल कर धूल में मिलाने वाले ‘मिराज 2000 लड़ाकू विमान’ को शामिल करने की खबर आ रही है। आइए बताया जा रहा कि वायुसेना चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े एवं अपने दो मौजूदा स्क्वाड्रनों को मजबूत करने के तहत 24 सेकेंड हैंड मिराज 2000 – लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी ली है। इन विमानों को दसॉल्‍ट एविएशन तैयार करेगी।

गौरतलब है कि इस विमान को भी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) द्वारा ही बनाया गया है जिसने भारत के लिए राफेल लड़ाकू विमान बनाए थे। और तो और भारतीय वायुसेना ने इन लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए कुल 27 मिलियन यूरो यानि की 233.67 करोड़ रुपए दिए है। जिनमे से एक विमान की कीमत 1.125 मिलियन यूरो -9.73 करोड़ रुपए है। जानकारी के अनुसार ख़रीदे हुए इन सभी विमानों में से आठ मौजूदा समय में उड़ने के लिए तैयार भी हैं। सभी विमानों को जल्द ही कंटेनरों के जरिए भारत भेजने की तैयारी भी हो गई है।

आपको बता दें कि भारत वायुसेना के पास 35 साल पुराना मिराज लड़ाकू विमानों का बेड़ा है। इन विमानों ने ही साल 2019 में हुए बालाकोट ऑपरेशन के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया था। फिलहाल इन विमानों को अपग्रेड करने पर काम चल रहा है। और तो और 300 महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स की तत्काल आवश्यकता भी है, जिसके लिए विमानो को फ्रांस में बनाया जा रहा हैं। और जिसके लिए हो सकता है कि भारत वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया इनकी खरीद के लिए वहां जल्द जाएं भी।