Araria_Accident
Araria_Accident

बिहार के अररिया ज़िले में मंगलवार सुबह एक गाड़ी तालाब में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार हुंडई गाड़ी में पांच युवक अनंत मेला देखकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पानी के गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में कार चालक सहित पाँचों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पलासी थाना इलाके के कलियागंज मार्ग-डाला मोड़ पर हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को और गाड़ी को पानी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जिसके बाद गड्ढे में गिरी कार सहित पाँचों शवों को बाहर निकाल कर पलासी जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा बताया गया की मृतकों की पहचान, लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा के नवीन साह के रूप में की गई है।

घटना की सुचना मिलते ही पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही उनका रोरोकर बुरा हाल है और मृतकों के गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी है।